2555 एसएमसी शिक्षकों का दो हजार बढ़ा वेतन, मिलेगा एरियर, अधिसूचना जारी

एसएमसी के माध्यम से नियुक्त प्रवक्ताओं को अब 14,978 रुपये की जगह 16,978 रुपये वेतन मिलेगा । डीपीई और टीजीटी को 14,978 की जगह 16,978 रुपये, सीएंडवी को 11,609 की जगह 13,609 और जेबीटी को 9,362 की जगह 11,362 रुपये वेतन मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2,555 एसएमसी शिक्षकों के वेतन में प्रतिमाह 2,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की शिक्षा विभाग ने अधिसूचना^ जारी कर दी है। एक अप्रैल 2023 से शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।
बढ़ा हुआ वेतन अक्तूबर के वेतन के साथ नवम्बर में मिलेगा। जबकि अभी एरियर जो अप्रैल 2023 से देय है भी शीघ्र जारी कर दिया जाएगा।


Post a Comment

Latest
Total Pageviews