हिमाचल: कोरोनाकाल में यहां तैयार हुआ पहला स्मार्ट सेब का बगीचा, मोबाइल से होता है नियंत्रित

कोरोना काल के दौरान शिमला जिले के मड़ावग में पहला स्मार्ट एप्पल ऑर्चर्ड तैयार किया गया है। उच्च न्यायालय शिमला में वकालत कर रहे युवा बागवान तेजस्वी डोगरा ने सेंसर और माइक्रोचिप का प्रयोग कर मोबाइल से नियंत्रित होने वाला बगीचा तैयार किया है।

Post a Comment