शिमला – हिमाचल के सात जिलों में 12 व 13 दिसंबर को भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में एक सप्ताह तक हिमपात की संभावना भी जताई है। शिमला, कुल्लू, चंबा, लाहुल-स्पीति, किन्नौर के साथ-साथ मंडी और सिरमौर जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में 12 व 13 दिसंबर को मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र मनमोहन सिंह ने कहा कि पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर 16 दिसंबर तक जारी रहने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में 14 दिसंबर तक गरज के साथ बारिश होगी। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान के जमाव बिंदू के नीचे चले जाने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जनजातीय जिलों लाहुल-स्पीति और किन्नौर में सर्दी के कहर से झीलों झरनों व नालों का पानी जमा होने लगा है। सर्दी के प्रकोप से फिलहाल निजात मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। सूबे के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
The post दो दिन भारी बर्फबारी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment