छात्रों को बांट दिए लीक प्रश्नपत्र

सोलन में सात दिसंबर को राजनीतिक शास्त्र के साथ बंट गए थे बिजनेस स्टडी के क्वेश्चन पेपर

सोलन  – गत शनिवार को लीक हुए जमा दो प्री-बोर्ड की बिजनेस स्टडी परीक्षा का प्रश्न पत्र सोमवार को एक बार फिर परीक्षार्थियों को बांटा गया। इस कारण राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) सोलन की कार्यप्रणाली और विश्वसनियता पर सवालिया निशान लग गया है। बता दें कि एससीईआरटी सोलन द्वारा प्रदेश शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। गौर रहे कि प्रदेश में गत शनिवार को 10वीं व जमा दो की प्री-बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। कॉमर्स के छात्रों का लेखाकार व आर्ट्स का राजनीतिक शास्त्र का पेपर था। राजकीय वरिष्ठ  छात्र माध्यमिक पाठशाला सोलन में राजनीतिक शास्त्र की परीक्षा कुल 45 छात्र दे रहे थे। परीक्षा हाल में एससीईआरटी द्वारा भेजे गए प्रश्न पत्र के सील बंद लिफाफे को खोला गया। इसमें कुल 45 प्रश्न पत्र थे। अभी 21 प्रश्न पत्र ही वितरित किए थे कि उसके बाद बिजनेस स्टडी के प्रश्न पत्र बंटने शुरू हो गए। छात्रों ने जैसे इस मामले को ध्यान में लाया, तो जांच करने पर पता चला कि सील बंद लिफाफे में राजनीतिक शास्त्र के कुल 21 ही प्रश्न पत्र थे, जबकि 24 प्रश्न पत्र बिजनेस स्टडी के थे। राजनीतिक शास्त्र के 24 प्रश्न पत्र कम होने के कारण स्कूल प्रशासन को आनन-फानन में प्रश्न पत्र फोटोस्टेट करवाकर छात्रों में वितरित किए, फिर जाकर परीक्षा शुरू हुई,  जबकि बिजनेस स्टडी के पेपर सील कर दिए। राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के प्रधानाचार्य  विपेंद्र काल्टा ने कहा कि इस मामले में उनके स्कूल की कोई गलती नहीं है। जैसे ही मामला संज्ञान में आया, वैसे ही बिजनेस स्टडी के प्रश्नपत्रों को सील कर दिया गया था। सोमवार को बिजनेस स्टडी का पेपर था। प्रश्न पत्र पूरे थे और कोई कमी नहीं थी।

एक साथ पैक हुए दोनों सब्जेक्ट के प्रश्नपत्र

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सोलन की प्रधानाचार्य नम्रता टिकू ने कहा कि प्रिंटर ने ही प्रश्नपत्रों की सील बंद लिफाफे में पैकिंग की है। उनकी चूक के कारण ही राजनीतिक शास्त्र के प्रश्न पत्र के साथ बिजनेस स्टडी के पेपर पैक हो गए थे। इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो, इस बारे सभी स्कूलों को गाइडलाइन जारी की गई है।

The post छात्रों को बांट दिए लीक प्रश्नपत्र appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews