पुलिस ने करीब पांच माह से लापता उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को परिजनों से मिला दिया है। बिछड़े बेटे को सही सलामत देख पिता ने चंबा पुलिस का आभार जताया है। पुलिस की इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। हुआ यूं कि चार दिसंबर को यूपी के एक व्यक्ति के खैरी क्षेत्र में घूमते देखा गया। पुलिस थाना खैरी की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि व्यक्ति की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वह ठंड से कांप रहा है। पूछताछ के दौरान उसने अपनी पहचान इमन्नुलाह पुत्र साहबुलह वासी गांव बटवारिया सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश बताई। इसी बीच मुख्य आरक्षी नीरज कुमार ने इमन्नुलाह के गृह थाना के माध्यम से परिजनों से संपर्क साधा। तस्वीर को देखते ही परिजनों ने अपने बेटे को पहचान लिया और बताया कि यह चार-महीने से लापता है। रविवार को उसके पिता साहबुलह उसे खैरी से ले गए।
The post जब पुलिस ने अपनों से मिलाया बिछड़ा बेटा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment