कृषि मंत्री डा. रामलाल मारर्कंडेय ने रविवार सुबह बिलासपुर में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की। इस मौके पर आतमा परियोजना के अधिकारियों ने प्राकृतिक खेती को लेकर अब तक की अचीवमेंट से मंत्री को अवगत करवाया। अभी तक जिला में 2770 किसानों को इस खेती से जोड़ा जा चुका है, जबकि 3000 किसानों को जोडऩे का यह लक्ष्य दिसंबर माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा सोलर फैंसिंग के तहत दिए गए टारगेट पर भी फीडबैक ली गई। कृषि मंत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश भर किसान मेलों का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत बिलासपुर जिला में 15 या 16 दिसंबर को किसान मेले का आयोजन किया जाएगा जिसका शेड्यूल जल्द की तय कर लिया जाएगा।
The post कृषि मंत्री ने प्राकृतिक खेती की अचीवमेंट पर ली रिव्यू मीटिंग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment