गोकली ढांक में लुढ़की बेकाबू गाड़ी, मौके पर ही गई जान
रामपुर बुशहर – रामपुर के थाना झाकड़ी के तहत सोमवार सुबह मझेवली की गोकली ढांक में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। इस दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक कार चालक डाक विभाग में कार्यरत था, जो कोश्गर से डाक देने के बाद अपनी अप्लाइड फॉर आल्टो 800 कार से लौट रहा था। उसकी पहचान श्याम सिंह पुत्र केवल राम निवासी मझेवली के रूप में हुइ। उसके साथ उस समय एक महिला सुही देवी पत्नी छटू राम निवासी मझेवली भी कार में सवार थी। बताया जा रहा है कि जब कार गोकली ढांक के पास पहुंची तो चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी करीब 900 मीटर गहरी खाई में लुढ़क कर मंगलाड खड्ड में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों व पुलिस ने मिलकर दोनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला और पोस्मार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। उधर, हादसे की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
The post रामपुर में कार गिरी, दो की मौत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment