चूड़धार चोटी के रास्ते में बारह कूड़ादान।

संगड़ाह। सिरमौर जनपद की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार के रास्ते में इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन तथा शिव कावड़ दल देवना ने 12 कूड़ादान लगाए। नौहराधार से चूड़धार जाने वाले रास्ते में जो-का-बाग से जमनाला तक उक्त डस्टबिन ऐसे स्थानों पर लगाए गए हैं, जहां आमतौर पर श्रद्धालु अथवा यात्री विश्राम करते हैं। एसकेडीडी के सदस्य वेदप्रकाश, राजेश भारद्वाज, पवन दत्त व आशीष भारद्वाज आदि ने बताया कि करीब 11900 फुट इस चोटी के रास्ते में कूड़ादान लगाने में उन्हें दो दिन का समय लगा। उन्होंने यात्रियों और श्रद्धालुओं से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने तथा अपने साथ ले जाने वाले कचरे को डस्टबिन में डालने की अपील की।

The post चूड़धार चोटी के रास्ते में बारह कूड़ादान। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews