घुमारवीं –पटवारी चयन को लिखित परीक्षा में रविवार को कई खामियां उजागर हुईं। घुमारवीं उपमंडल में कई अभ्यर्थियों को इन नाकामियों का खमियाजा भुगतना पड़ा। परीक्षा के लिए दो-दो अभ्यर्थियों को एक ही रोल नंबर जारी कर दिया था, जबकि एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्रों के नाम गलत दर्शा दिए थे। घुमारवीं उपमंडल में यह मसला एक-दो के साथ नहीं, बल्कि कई अभ्यर्थियों के साथ हुआ है। आलम यह रहा है कि इस उधेड़बुन में फंसा एक अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह गया। बताया जा रहा है कि इस अभ्यर्थी का सीरियल नंबर वेबसाइट से भी मेल नहीं खा रहा था। परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षार्थियों को रोल नंबर व परीक्षा केंद्रों की दुरुस्ती के लिए काफी भागमभाग करनी पड़ी। इससे परीक्षा देने से पहले ही अभ्यर्थियों में काफी अफरा-तफरी मची रही। प्रशासन के पास शिकायत मिलने के बाद कई अभ्यर्थियों को वेबसाइट से चैक करके रोल नंबर भरने के आदेश दिए, जबकि एडमिट कार्ड में कई अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र गलत दर्शाए थे। ऐसे मामलों में प्रशासन ने जहां पर अभ्यर्थी पहुंचे थे, वहीं पर परीक्षा में बैठा दिया। परीक्षा केंद्रों में पटवारी परीक्षा शुरू होते ही मची इस हलचल से अभ्यर्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक पटवारी के चयन को लिखित परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। पटवारी बनने के लिए परीक्षा देने को अभ्यर्थी सुबह से ही परीक्षा केंद्रों में पहुंच गए थे। पटवारी चयन को लिखित परीक्षा के लिए उपमंडल घुमारवीं में 25 सेंटर चयनित किए थे। उधर, घुमारवीं के एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि घुमारवीं में पटवारी चयन को लिखित परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों से शिकायतें आई थी, जिनका समाधान कर दिया था। एक सेंटर में एक युवक परीक्षा नहीं दे पाया।
देरी से प्रश्नपत्र मिलने पर हंगामा
धीरा, धर्मशाला। प्रदेश भर में रविवार को आयोजित पटवारी भर्ती लिखित परीक्षा में उपमंडल धीरा के अंतर्गत आने वाले एक परीक्षा केंद्र में प्रशासनिक अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई, जब परीक्षार्थियों को आंसरशीट मिलने में विलंब हुआ। इस पर युवाओं ने परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर हंगामा कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए विभाग द्वारा बनाए गए शिक्षा केंद्र एशियन पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र में समय पर आंसरशीट व प्रश्न पत्र न मिलने के कारण उम्मीदवारों ने हंगामा किया। उम्मीदवारों ने यहां पर आरोप लगाया कि परीक्षा को शुरू हुए 25 मिनट तक आंसरशीट देने के बावजूद प्रश्नपत्र नहीं दिए गए। यहां तक कि कहीं प्रश्नपत्र नहीं दिए गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने उम्मीदवारों को शांत करवाया। उम्मीदवारों ने इस पर न्याय की मांग की है। उम्मीदवारों ने स्पष्ट तौर पर स्थानीय प्रशासन पर अव्यवस्थाओं के आरोप लगाए हैं। एसडीएम धीरा ने कहा कि मसले की जांच की जा रही है। सारी रिपोर्ट डीसी व सरकार को भेज दी गई है। वहीं पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से सरकार व प्रशासन ने अब तक कोई सबक नहीं लिया है। उम्मीदवारों के बिना एडमिट कार्ड और आधार कार्ड चैक किए बिना ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। राजस्व पटवारी पद के लिए रविवार को कांगड़ा जिले के 254 परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा करवाई गई। कांगड़ा में मात्र 220 पटवारी के पदों के लिए 71 हजार के करीब उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें 65 हजार के करीब छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। जिला राजस्व अधिकारी कांगड़ा डीसी ठाकुर ने बताया कि कांगड़ा के सभी केंद्रों में सही प्रकार से परीक्षा हुई है। धीरा केंद्र का मामला सरकार को भेजा है। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई हो पाएगी।
The post एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्रों के नाम गलत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment