हिमाचल में एसओएस इग्नू की तरह

प्रदेश में दाखिले बढ़ाने के लिए सात साल बाद बड़ा सुधार

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2012 में शुरू किए गए राज्य मुक्त विद्यालय एसओएस प्रणाली को आखिर सात वर्षों के बाद बड़ा सुधार किया जाएगा। इसके तहत अब इग्नू की तर्ज पर एसओएस के छात्रों को भी विशेष कक्षाओं में पढ़ाई करवाई जाएगी। बोर्ड एनआईओएस की तर्ज पर अधिक छात्रों की संख्या बढ़ाने का भी काम करेगा। इसके चलते राज्य मुक्त विद्यालय का अलग से विंग भी स्थापित कर दिया गया है। वहीं एसओएस की कक्षाओं में शिक्षक न मिलने पर विशेष कक्षाओं में योग्य बेरोजगार पढ़ाएंगे। साथ ही एसओएस के स्टडी सेंटर्ज में भी व्यापक स्तर पर सुधार किया जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन सिस्टम और वेबसाइट को भी अपडेट किया गया है, जिससे छात्रों आवेदन करने और एडमिट कार्ड की सुविधा मिल सके। प्रदेश में राज्य मुक्त विद्यालय एसओएस में 15 से 18 हजार तक पहुंच गई है, जबकि जून में आयोजित की गई परीक्षा में संख्या तीन गुना पहुंच गई, जिससे हजारों छात्रों को आगामी कक्षा में प्रवेश की सुविधा मिल पाई। अब एसओएस में अधिक छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए सबसे पहले शिमला में बैठक आयोजित की गई। इसी तर्ज पर धर्मशाला में भी बैठक की गई, जिसमें निजी और सरकारी स्कूलों के स्टडी सेंटर्ज ने भाग लिया। राज्य में 249 स्टडी सेंटर में एसओएस की सुविधा प्रदान की जा रही है। अब प्रदेश भर में स्थापित स्टडी सेंटर में विशेष कक्षाएं भी चलाई जाएंगी, जिसमें इंडेक्शन मीटिंग भी होगी, जिसमें छात्र अपने काउंसलर से भी मिल पाएंगे। छात्रों के लिए रविवार और अवकाश वाले दिन कक्षाएं चलाई जाएंगी। शिक्षा बोर्ड ने एसओएस में अधिक छात्रो के दाखिले के लिए अभियान शुरू किया है। राज्य मुक्त विद्यालय के विद्यार्थियों के प्रश्न पत्र भी अलग तरीके से तैयार किए जाएंगे। इसके तहत 40 प्रतिशत प्रश्नपत्र अवरेज लेबल आसान प्रकार के होंगे।

The post हिमाचल में एसओएस इग्नू की तरह appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews