तीन लोगों के खाते से लाखों साफ

शातिरों ने दो पीडब्ल्यूडी, एक रिटायर्ड कर्मचारी को लगाया चूना

सोलन  – सोलन में तीन लोगों के बैंक खातों पर शातिरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपए की ठगी कर ली। हैरत की बात यह है कि पीडि़तों से न तो किसी ने एटीएम पिन पूछा और न ही अन्य किसी प्रकार की अन्य जानकारी हासिल की। हैरान करने वाली बात यह है कि ठगी के लिए जाली एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है, जबकि बैंक द्वारा जारी एटीएम कार्ड पीडि़तों के पास ही हैं। शातिरों ने जिन लोगों को चूना लगाया है, उनमें दो लोग सोलन के रहने वाले हैं, जबकि एक चंडी निवासी है। पीडि़तों में दो पीडब्ल्यूडी कर्मचारी हैं। जानकारी के अनुसार शातिरों ने पीडब्ल्यूडी कसौली में तैनात हंस राज के खाते से छह लाख 26 हजार रुपए निकाल लिए। पीडि़त हंसराज ने कहा कि अज्ञात लोगों ने उनके अकाउंट से यह राशि छह से 19 नवंबर के बीच निकाली है। इसके अलावा रिटायर्ड कर्मचारी रमेश शर्मा के खाते से भी शातिरों ने 40 हजार रुपए की रकम को उड़ा लेने की भी जानकारी मिली है। उनके खाते से शातिरों ने 20, 10 और 10 हजार की रकम निकाल ली। रमेश शर्मा ने भी इस संदर्भ में बैंक व पुलिस में अपनी शिकायत दी है, लेकिन अभी तक शातिरों का पता नहीं चल सका है। यही नहीं, अधीक्षण अभियंता एचपी पीडब्ल्यूडी कार्यालय सोलन में कार्यरत मुरलीधर के अकाउंट को भी शातिरों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि मुरलीधर के अकाउंट से शातिरों ने 60 हजार रुपए की रकम निकाली है। उनके खाते से दो बार पैसे को दो अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया है, इनमें से एक ट्रांजेक्शन परवाणू, दूसरी मुजफराबाद उत्तर प्रदेश में हुई है, जबकि अन्य पैसे पंजाब के जीरकपुर में निकालें गए है। उधर, पीडि़तों ने इस बारे में बैंक और पुलिस को शिकायत दे दी है। सब-डिवीजनल पुलिस ऑफिसर परवाणू योगेश रोल्टा ने कहा कि शिकायत मिली है। पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

The post तीन लोगों के खाते से लाखों साफ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews