धर्मशाला मुख्यालय से सटे गाँव केन्द्रेहड़ में आवारा पशुओं ने किसानों का लाखों रुपए की सब्जी का नुकशान कर दिया है ।वँहा के किसानों ने भीमटिल्ला के पास आवारा पशुओं को पकड़ने के लिये इकठ्ठा हो कर इन आवारा पशुओं को पकड़ा है प्रदेश के अग्रणी किसान बलबीर सैनी ने कहा कि इन आवारा पशुओं के कारण उनका लाखों का नुकसान हो गया है ।वंही किसान जगदीश चंद ने बताया कि इन आवारा पशुओं में सांड भी है और इन सांडो ने ग्रामीणों की पशुशालाओं तक को तोड़ दिया है । किसान सुदर्शन ने बताया कि पहले यह पशु यँहा नही थे जब से धर्मशाला में प्रधानमंत्री आये उसके बाद ही यह पशु यँहा आये है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगाई गई ब्रोकली गोभी जिसका बाजार में इस समय १५० रुपये से १८० रुपये तक का भाव है इन आवारा पशुओं ने सारी फसल को उजाड़ कर रख दिया है
The post दुखी किसानों ने पकड़े लावारिस पशु। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment