गाडिय़ां हटा लो…नहीं तो बांड होंगी या कटेगा चालान।

यातायात आवाजाही के साथ-साथ शहर की सुंदरता को ग्रहण लगा रहे वाहन जब्त किए जाएंगे। सुजानपुर पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों को कब्जे में लेने का कार्य शुरू करने वाली है। इसके साथ ही पुलिस ने ऐसे वाहनों पर भी चाबुक चलाने की सोची है, जो यातायात सुविधा में रोड़ा बने हुए हैं। मुख्य रूप से बस स्टैंड से नगर परिषद कार्यालय मार्ग और टैक्सी स्टैंड से कांगड़ा बैंक मुख्य मार्ग दोनों मार्गों पर गलत तरीके से खड़े किए गए वाहन या तो बांड होंगे या फिर उनके चालान किए जाएंगे । सड़क के दोनों तरफ खड़े किए गए वाहन हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। इन वाहनों का मालिक कौन है, किसी को पता नहीं है। सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने कहा है कि एक-दो दिन के भीतर चालकों को गाड़ी हटाने को कहा है, नहीं तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

The post गाडिय़ां हटा लो…नहीं तो बांड होंगी या कटेगा चालान। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews