देवता की ही इच्छा थी कि आस्था पर मनमानी करने वालों का पर्दाफाश हो

फोटो लेने या वीडियोग्राफी करने वालों को तुरंत दंडित करते थे देव माहूंनाग मामले में अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ

सरकाघाट – गाहर पंचायत के गांव समाहल में हुई अमानवीय कृत्य के तीन वीडियो वायरल होना बड़ी बात नहीं, मगर इन वीडियो को बनाना बड़ी बात है। देवता अपने मंदिर परिसर में किसी को भी विडियो या फोटोग्राफी करने की इजाजत नहीं देत थे। इस बात के बहुत से लोग गवाह हैं कि जिसने भी यहां पर वीडियोग्राफ ी या फ ोटोग्राफी की, उसको तुरंत देवता के कोप का सामना करना पड़ा, मगर इस बार शायद देवता भी चाहते थे कि वीडियो बने और देव आस्था से खिलवाड़ कर रहे लोग बेनकाब हों। इसलिए मंदिर के सामने, मंदिर के दायीं और बाईं तरफ तीन वीडियो बने हैं, जो खूब वायरल भी हुए। इसमें किसी भी वीडियो बनाने वाले को अब तक देवता ने दंडित नहीं किया है। देवता में आस्था रखने वाले क्षेत्र के ही लोग इस बात को मान रहे हैं कि शायद आरोपियों का पर्दाफ ाश करने के पीछे देवता की ही मर्जी थी। बता दें कि माहूनाग मंदिर पर वर्षों से एक ही परिवार का अधिपत्य रहा और उसी परिवार के लोग पुजारी बनते आ रहे हैं। न ही इस मंदिर को पंजीकृत करवाया गया है और न ही कोई मंदिर कमेटी बनाई गई है। बताया जा रहा है कि यहां एक ही परिवार अपनी मनमानी करता रहा है। इस वजह से आज यह स्थिति बनी हुई। अगर सरकार मंदिर को अपने अधीन नहीं करती है तो ऐसी ही घटनाएं फिर से भी हो सकती हैं।

जांच तेज, और हो सकती हैं गिरफ्तारियां

सरकाघाट –सरकाघाट उपमंडल की गाहर पंचायत के गांव समाहल में पूर्व सैनिक की पत्नी राजदेई के साथ हुई अमानवीय घटना के मामले मे इसी गांव के जय गोपाल ने भी पुलिस में एक और एफ आईआर दर्ज करवाई है। इस मामले में पुलिस अब और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि नौ नवंबर को बुजुर्ग से क्रूरता मामले में सरकाघाट थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया था। यह सभी आरोपी 25 नवंबर तक न्याययिक हिरासत में भेजे गए हैं। वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद बड़ा समाहल गांव के रिटायर टीचार जय गोपाल ने भी 11 नवंबर को पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी। उसने बताया था कि देवता के नाम पर उसे भी प्रताडि़त किया गया था।  एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे गिरफ्तार करके उसके खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि 81 वर्षीय बुजर्ग से हुए अमानवीय व्यवहार के बारे में जांच एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी।

पुलिस के सामने ही हुआ बुजुर्ग से दुर्व्यवहार

हमीरपुर – जिला मंडी के सरकाघाट की ग्राम पंचायत गोहर के समाहल गांव में देवता की आड़ में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजदेई के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में पीडि़ता के दामाद अजय कुमार ने एसपी मंडी के बयान को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि 24 अक्तूबर को गांव में पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में तमाम घटना घटित हुई थी। मौके पर मौजूद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि एसपी मंडी ने कहा था कि शिकायकर्ता पक्ष ने अपनी शिकायत को बार-बार वापस लिया है, जबकि सच्चाई यह है कि हालात बेकाबू होता देख, उन्हें अपने बचाव में ऐसा करना पड़ा। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो उन्हें मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा था। पुलिस चाहती तो कार्रवाई कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पीडि़त पक्ष का कहना है कि गांववालों द्वारा देवता के नाराज होने व मामला वापस लेने का दबाव भी पुलिस के सामने ही बनाया गया। उन्होंने सरकार व प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए इनसाफ की मांग की है।

The post देवता की ही इच्छा थी कि आस्था पर मनमानी करने वालों का पर्दाफाश हो appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews