पत्रबम मामले में किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं होगी जांच, मैसेज वायरल करने वालों का लगेगा नंबर।

हिमाचल के सबसे हॉट इश्यू वायरल पत्रबम पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ कर दिया है कि इस मामले में जांच किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं करवाई गई है। कार्रवाई पत्र वायरल करने वाले के खिलाफ की जा रही है। इसमें जो कुछ भी था वह सबके सामने है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है, जो कुछ भी होगा वह सामने आ जाएगा। मामला संगठन और हाईकमान तक पहुंच गया है। सीएम जयराम ठाकुर शानिवार को नई दिल्ली से हमीरपुर पहुंचे। वह यहां नेरी स्थित ठाकुर जगदेव चंद समृति शोध संस्थान में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में ऋषि परंपरा विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करने पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय नेताओं से बात हुई है, वस्तुस्थिति स्पष्ट करवाई है। इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नई दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ जो उनकी मुलाकात हुई, वह बहुत सकारात्मक रही है। सभी को हिमाचल के हितों पर हर पहलू से अवगत करावाया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र हिमाचल में चल रहे सभी प्रोजेक्ट़्स पूरा करने में सहयोग देगा। सीएम ने महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन और देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिवसेना व कांग्रेस के सभी आरोप बेबुनियाद हैं। महाराष्ट्र में राज्यपाल ने नियमों को ध्यान में रखकर ही सरकार बनाई है और विपक्ष के सभी आरोप तथ्यहीन हैं।

हमीरपुर से ब्यूरो चीफ नीलकांत भारद्वाज

The post पत्रबम मामले में किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं होगी जांच, मैसेज वायरल करने वालों का लगेगा नंबर। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews