बुजुर्ग महिला से की गई क्रूरता की घटना के बाद लोग देवता का डर छोड़ खुल कर सुना रहे अपनी दास्तां
सरकाघाट –सरकाघाट की गाहर पंचायत के समाहल में छह नवंबर को एक 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला से मंदिर की पुजारिन व कारकुनों द्वारा किए गए अमानवीय दिल देहला देने वाली घटना के बाद गांव के अन्य प्रताडित लोगों ने भी मोर्चा खोल दिया है। सबसे पहले देवता की बात न मानने पर राजदेई मीडिया के सामने आईं और खुल कर रो-रो कर अपनी दास्तां सुनाई, उसके बाद जयगोपाल ने मंडी में मीडिया के सामने सारी सचाई बताई, फिर कृष्णी देवी और अब मोहन लाल ने मंदिर की पुजारिन और कारकुनों की सारी सच्चाई दुनिया के सामने रख दी। मोहन लाल ने कहा कि मंदिर के अंदर और बाहर पुजारिन व कारकुनों की दादागिरी चल रही है, जिसको मर्जी पीट डालो, जहां मर्जी गांव से निकाल देने का तुगलकी फरमान जारी कर दो और जिसको मर्जी मुंह काला कर जूतों की माला पहना कर शहर में घुमाने की गैर कानून सजा सुना दो। जहां मर्जी जब मर्जी देवता के रथ उठा कर, जिसके मर्जी घर में ले जाओ और जो मर्जी सजा दे दो। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला पुजारी की मृत्यु के बाद अब तक चल रहा है। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दीप कुमार, मेहर चंद, सरवण कुमार, रमेश चंद, बालम राम, रणजीत सिंह, राजिंद्र सूर्यावंशी ने इस घटना की कडे़ शब्दों में निंदा की है तथा सरकार से गुहार लगाई है कि समाज के किसी भी वर्ग के इनसान को देवता की आड़ में मंदिरों में प्रताडि़त करने वाले लोगों के साथ कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए और माहुंनाग मंदिर को अपने अधीन कर पुजारी भी सरकार नियुक्त करे, ताकि निकट भविष्य मे इस तरह की घटना न हो सके।
जाति पूछ किया जलील, निकाला मंदिर से बाहर
यह बात भी सामने आ रही है कि पुजारिन व कारकुने मंदिर में दलितों को भी प्रताडि़त करते थे। नबाही के बलदेव ने कहा कि हमसे जाति पूछी और हमने सच बता दी, तो हमें जलील कर मंदिर से बाहर कर दिया। पिंगला के जगदीश चंद, मसेरन के ओमचंद वाग के वीरेंद्र आदि ने बताया कि हमारे साथ ही ऐसा ही व्यवहार किया गया है। हमने भी देवता के डर से पुलिस में शिकायत नहीं की, लेकिन भविष्य में ऐसा होगा, तो पुलिस में शिकायत जरूर करेंगे। पुजारिन व कारकुनों के व्यवहार से जहां श्रद्धालुओं की संख्या घटी है।
The post मंदिर में पुजारिन-कारकुनों की दादागिरी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment