दोनों कक्षाओं के 60 हजार छात्र देंगे परीक्षा, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगा ब्यौरा
शिमला –स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पांचवी व आंठवीं के प्रश्न पत्र तैयार कर दिए हैं। वहीं प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को भेज दिए हैं। बोर्ड की ओर से दोनों कक्षाओं के लिए तैयार किए गए प्रश्न पत्र लर्निंग आउट कम्स के तहत बनाए गए हैं। फिलहाल डिटेंशन पालिसी लागू होने के बाद पहली बार पांचवी व आठवीं में विंटर स्कूलों के करीब 60 हजार छात्र परीक्षा में बैठेंगे। अहम यह है कि बोर्ड से प्रश्न पत्र आने के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जिलों को प्रश्न पत्रों की प्रतिलिपियां भेजना शुरू कर दिया है। वहीं जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह प्रश्न पत्र पहुंचने के बाद इस बाबत जानकारी भेजें। बता दें कि जिन विंटर स्कूलों में इन दोनों कक्षाओं के पेपर होने हैं, वहां पर छात्रों को परीक्षा की तैयारियों में जुटाने के निर्देश दे दिए हैं। परीक्षा से पहले शिक्षकों को पांचवी-आठवीं के छात्रों को लर्निंग आउट कम्स के बारे में बताने को कहा है। बता दें कि पहली बार डिटेंशन पालिसी के तहत छात्रों की परीक्षा हो रही है। इन दोनों कक्षाओं के रिजल्ट आने के बाद छात्रों का आईक्यू व उनके समझने की क्षमता भी परख शिक्षा विभाग करेगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि छात्रों को अभी से ही हर विषय के लर्निंग आउट कम्स समझाए जाएं, वहीं इसके तहत प्रश्न पत्रों के माध्यम से भी दोनों कक्षाओं के छात्रों को समझाया जाए। अब पांचवीं व आठवीं के छात्रों को पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक लेना भी अनिवार्य किया गया है। इस दौरान जिस स्कूल में दोनों कक्षाओं का रिजल्ट 40 प्रतिशत से कम होगा, उन पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लर्निंग आउट कम्स के तहत आकलन
शिक्षा विभाग ने स्कूल शिक्षा बोर्ड को भी पांचवीं-आठवीं के नए लर्निंग आउट कम्स भेज दिए हैं, वहीं अब इस बार केंद्र के लर्निंग आउट कम्स प्लान से ही प्रश्न पत्र छापे गए हैं। बता दें कि पांचवीं व आठवीं में कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों की जवाबदेही होगी। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि अब आठवीं और पांचवीं कक्षा के रिजल्ट का आकलन भी दूसरे बोर्ड की परीक्षाओं की तरह ही करना शुरू होगा। वहीं जिन शिक्षकों के कम रिजल्ट होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अहम यह है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पांचवीं व आठवीं के छात्र इस साल से फेल होंगे।
The post पांचवीं-आठवीं के प्रश्न पत्र तैयार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment