महासचिव वेणुगोपाल से बैठक कर लौटे राठौर, अब शिमला में 22 को मीटिंग
शिमला – अपनी अगली रणनीति तैयार करने और हाइकमान द्वारा सुझाए गए कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) की बैठक बुलाई है। यह बैठक शिमला में 22 नवंबर को होगी, जिसमें कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के अलावा विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कई पूर्व अध्यक्ष, विधायक, पीसीसी पदाधिकारी व सदस्यों समेत जिलों व ब्लॉकों के अध्यक्ष शिरकत करेंगे। कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर दिल्ली से लौट आए हैं। वह दिल्ली में कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल से बैठक कर लौटे हैं, जहां रजनी पाटिल व मुकेश अग्निहोत्री भी थे। यहां प्रदेश कांग्रेस की गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई, वहीं वेणूगोपाल ने राष्ट्रीय कांग्रेस के कुछ कार्यक्रम करने को कहा है। कांग्रेस देश भर में आगामी दिनों में जो कार्यक्रम करेगी, उनसे अवगत करवाया गया, जिस पर विस्तार से चर्चा करने को यहां पीसीसी की बैठक बुलाई गई है। हिमाचल में कांग्रेस के रिपोर्ट कार्ड को लेकर भी वहां बात हुई है, वहीं हाल ही में हुए धरना, प्रदर्शनों को लेकर भी रिपोर्ट दी गई है। इसमें संगठन की पीठ थपथपाई गई है, क्योंकि इसमें सभी को साथ लेकर हर जिलों में बेहतर प्रदर्शन किए गए। नेताओं को साथ लेकर चलने के लिए दिल्ली में कहा गया है, जिस पर भी गहनता से बात हुई है। संगठन चलाने में जो दिक्कतें यहां पेश आ रही हैं, उनका जिक्र कुलदीप सिंह राठौर ने दिल्ली में किया है, जिसके बाद वहां से जल्दी ही कुछ दिशा-निर्देश भी जारी हो सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस से उनकी अगली रणनीति का स्वरूप भेजने को कहा गया है, जिस पर चर्चा के लिए राठौर ने शिमला में पीसीसी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में अग्रणी संगठन भी शामिल होंगे, जिन्हें आगे क्या, कुछ करना है, यह बताया जाएगा। कुल मिलाकर कांग्रेस अपने संगठन को अब चुस्त-दुरुस्त करना चाहती है। कार्यकर्ता निष्क्रियता से न बैठ जाएं, इसलिए लगातार कोई न कोई कार्यक्रम चलाए जाते रहेंगे। इनकी रूपरेखा इसी बैठक में तैयार की जाएगी और नेताओं की राय ली जाएगी। नए ब्लॉक अध्यक्षों से उनकी राय ली जाएगी।
The post दिल्ली में कांग्रेस के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment