हरोली में एक घर में मिला सरकारी सीमेंट, केस दर्ज

हरोली – पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव कांगड़ में विजिलेंस टीम ने एक निजी मकान से सरकारी सीमेंट की 18 बोरियां पकड़ीं हैं। जिन्हें जब्त करके विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। विजिलेंस की टीम में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब-इंस्पेक्टर जसवीर सिंह व एचएचसी बलबिंद्र ने कांगड़ में रेड करके सीमेंट की बोरियां पकड़ी हैं। विजिलेंस को सूचना मिली थी कि कांगड़ गांव में एक व्यक्ति के घर में सरकारी सीमेंट की 200 बोरियां पड़ी हुई हैं। सूचना के आधार पर विजिलेंस टीम ने सुनियोजित ढंग से उक्त मकान में शुक्रवार करीब साढे 12 बजे रेड डाली, जहां से सरकारी सीमेंट की केवल 18 बोरियां ही बरामद हुईं। विजिलेंस की प्रथम पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि उसने ये सीमेंट किसी ट्रैक्टर वाले से खरीदा है, जिसकी रकम भी अदा की गई है। जांच में यह भी सामने आया है कि यह सीमेंट सिविल सप्लाई विभाग से खरीदा गया था। विजिलेंस विभाग के एएसपी सागरचंद्र ने मामले की पुष्टि की है।

The post हरोली में एक घर में मिला सरकारी सीमेंट, केस दर्ज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews