नशे के खिलाफ 15 नवंबर से शुरू किए गए प्रदेशव्यापी अभियान के तहत कुल्लू जिला में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज नशे से निजात पा रहे हैं। कुल्लू जिला अस्पताल में नशा मुक्ति केन्द्र में पिछले साल 600 मरीजों को रजिस्टर किया गया था और इस वर्ष 21 नवम्बर तक 1817 मरीजों को रजिस्टर किया गया है। गत वर्ष के मुताबिक का मरीजो की संख्या में इजाफा हुआ है। कुल्लू जिला में सभी विभाग, शिक्षण संस्थान और स्थानीय निकाय नशा निवारण अभियान को एक जन आंदोलन बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। वहीं कार्यक्रमों के अलावा किन्हीं कारणों से नशे की चपेट में आए लोगों के इलाज एवं परामर्श के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू, नागरिक अस्पताल मनाली और सीएचसी तेगूबेहड़ में विशेष ओपीडी लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग के जिला नोडल अधिकारी डा. सत्यव्रत वैद्य ने बताया कि इन तीनों अस्पतालों में 15 दिसंबर तक हर रविवार को विशेषज्ञ डाॅक्टर विशेष ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे।
The post नशे के मरीजों के लिए कुल्लू-मनाली में स्पेशल ओपीडी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment