अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अब जमीयत की रिव्यू पिटीशन नहीं

 नई दिल्ली/लखनऊ – अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के संगठन जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने रिव्यू पिटीशन दाखिल करने को लेकर अपना स्पष्टीकरण दिया है। अब जमीयत का कहना है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका नहीं दायर करेगा। दिल्ली में जमीयत की नेशनल वर्किंग कमेटी की बैठक में अदालत के फैसले को चुनौती नहीं देने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इससे पहले जमीयत की तरफ से अजीमुल्लाह सिद्दीकी ने बताया था कि नेशनल वर्किंग कमेटी की बैठक में अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। गौरतलब है कि एक अन्य मुस्लिम संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने अयोध्या विवाद पर पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। नौ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में विवादित 2.77 एकड़ जमीन पर राम जन्मभूमि न्यास को मालिकाना हक देने का आदेश सुनाया था।

The post अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अब जमीयत की रिव्यू पिटीशन नहीं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews