बीबीएन- प्रदेश में नया निवेश जुटाने के लिए चल रही कदमताल के बीच औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक नामी एसी निर्माता कंपनी ने अपने उद्योग में तालाबंदी कर दी है। उद्योग बंद होने से करीब 60 कामगार सड़क पर आ गए हैं। उद्योग प्रबंधन ने हाल ही में श्रम विभाग के समक्ष कारोबार में नुकसान का हवाला देते हुए एक औद्योगिक इकाई बंद करने के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने एक इकाई बंद कर दी है। तालाबंदी के बाद रोष जदा कामगारों ने मंगलवार को उद्योग के बाहर प्रर्दशन किया और कंपनी प्रबंधन से उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई। कामगारों का कहना है कि वे सालों से इस उद्योग में काम कर रहे हैं, लेकिन अब कंपनी प्रबंधन ने अचानक उद्योग बंद कर दिया है, जिससे रोजी-रोटी का संकटआ गया है। कामगारों का कहना है कि अभी तक कंपनी ने उनका हिसाब भी नहीं किया है। औद्योगिक पैकेज की मियाद खत्म होने के बाद से बीबीएन से कई उद्योग बोरिया-बिस्तर समेट कर रुखस्त हो चुके हैं, जिनमें कई फार्मा, पैकेजिंग स्टील, स्पेयर पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता उद्योग शामिल हैं। इन उद्योगों के बंद होने से हजारों लोग बेरोजगार हो चुके हैं और हजारों के रोजगार पर तलवार लटकी हुई है। श्रम अधिकारी बददी मनीष करोल ने बताया कि नालागढ़ स्थित एसी निर्माता कंपनी ने अपनी एक इकाई को कारोबार में नुकसान का हवाला देते हुए बंद करने के लिए आवेदन किया था।
The post बीबीएन में उद्योग बंद 60 कर्मी सड़कों पर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment