अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के सर्वहितैषी निर्णय का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने स्वागत करते हुए विरोध करने वालों व पुन: विचार याचिका दायर करने वालों को आड़े हाथ लिया है। यह बात मंगलवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक केडी हिमाचली ने कही। उन्होंने कहा कि देश भर में हिंदू-मुस्लमान अमन व शांति चाहता है और देश की तरक्की के लिए बराबर हिस्सेदार बनकर भारत को विश्व गुरू बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि हिंदोस्तान के 20 करोड़ मुसलमानों के भाग्य का फैसला अकेले औवेसी या मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के स्वयं भू नेता नहीं करेंगे। हिंदोस्तान के मुस्लमानों के रहनुमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हंै। केडी हिमाचली ने कहा कि रामजन्म भूमि का निर्णय ऐतिहासिक है। हम सब मुस्लमान उसका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी सरकार या राममंदिर निर्माण ट्रस्ट मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करेंगे तो हम मुसलमान जत्थों में जाकर राम मंदिर निर्माण में कार सेवा करेंगे।
The post मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बोला; अयोध्या पर फैसला बिलकुल सही, अकेले औवेसी नहीं करेंगे 20 करोड़ मुसलमानों के भाग्य का फैसला। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment