Thursday, September 5, 2019

उपचुनाव के रथ पर सवार सरकार

साइलेंट मोड में कांग्रेस, भाजपा का दोनों हलकों पर फोकस

शिमला – धर्मशाला और पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश की जयराम सरकार चुनावी मोड पर दिखाई दे रही है, जबकि कांग्रेस अभी तक सालेंस मोड पर है। हालांकि कांग्रेस ने भी भीतर खाते तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन सत्तासीन पार्टी इस मामले में कहीं आगे निकल चुकी है। बीते दिनों प्रदेश सरकार ने पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की सौगातें दी हैं। इसके साथ-साथ भाजपा ने संगठनात्मक स्तर पर सदस्यता अभियान पूरा कर दिया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांगड़ा संसदीय सीट से पूर्व मंत्री किशन कपूर और शिमला संसदीय सीट से पूर्व विधायक सुरेश कश्यप की जीत के बाद इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं।  हालांकि अभी तक उपचुनाव के लिए तिथि घोषित नहीं हुई है। चुनाव का शेड्यूल जारी होने के बाद ही दोनों राजनीतिक पार्टी टिकट फाइनल करेंगी। सूत्रों के मुताबिक धर्मशाला सीट पर कांग्रेस एक बार फिर से पूर्व मंत्री सुधीर श्र्मा को मैदान में उतारने की तैयारी में हैं, जबकि पच्छाद में गंगूराम मुसाफिर को टिकट मिल सकता है।

The post उपचुनाव के रथ पर सवार सरकार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%a5-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be/

No comments:

Post a Comment