Tuesday, September 3, 2019

पीजीटी से लेक्चरर पदनाम देने का विरोध

 शिमला -शिक्षकों ने शिक्षा विभाग द्वारा हाल में जारी की गई उस अधिसूचना का विरोध किया, जिसमें पीजीटी पदनाम के स्थान पर प्रवक्ता स्कूल (न्यू) के पदनाम का प्रावधान किया है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, प्रवक्ता एवं मुख्य प्रेस सचिव कैलाश ठाकुर, वित्त सचिव मुकेश शर्मा तथा अन्य शिक्षकों ने कहा कि संघ प्रवक्ताओं के दो वर्ग बनाए जाने का विरोध करता है तथा सरकार से मांग करता है इस विषय पर पूर्व में दिए अपने सहमति पत्र पर गौर कर इस भेदभाव वाली अधिसूचना को तुरंत निरस्त करे। संघ ने कहा कि एक अनुभवहीन नेता के हाथों में जब किसी संगठन का नेतृत्व जाता है, तो इस प्रकार की अधिसूचना का जारी होना स्वाभाविक है। एचजीटीयू के प्रदेशाध्यक्ष का आरोप है कि मई, 2018 में शिक्षा सचिव व शिक्षा मंत्री के साथ हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की दो दौर की बैठक के बाद जब सरकार सभी को प्रवक्ता पदनाम देने को तैयार हो गई थी और एक छोटी सी अंडरटेकिंग संघ से मांगी गई थी, जिसमें पद खाली होने की स्थिति में उस पद के भरने तक, प्रवक्ता बिना टाइम टेबल के 9वी और 10वी कक्षाएं पढ़ाएंगे, इस पर प्रवक्ता संघ के नेता ने प्रदेशाध्यक्ष पर मानसिक संतुलन खोने का आरोप लगया था।

The post पीजीटी से लेक्चरर पदनाम देने का विरोध appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%b0%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%a6%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%a6/

No comments:

Post a Comment