चिंतपूर्णी पुलिस ने शुक्रवार रात दस बजे एक ट्राले से चावल व कनक से भरी बोरियां बरामद की हैं। एसएचओ जगबीर ठाकुर और उनकी टीम ने जब भरवाईं देहरा रोड पर नाका लगाया हुआ था, तो एक पिकअप ट्राला देहरा रोड की तरफ से आया। ट्राले में काफी ज्यादा खाली बोरियां भरी हुई थी, जब इन खाली बोरियों को हटाया गया, तो बोरियों के नीचे काफी ज्यादा भरी हुई बोरियां मिली, जिनमें कनक और चावल थे। थाना प्रभारी जगबीर ठाकुर ने इस बारे में ट्राला चालक व उसके साथी से पूछा तो वह कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए। इस पर सारी बोरियों को ट्राले से निकाला गया और तोला गया, जिस पर १९ क्विंटल चावल व एक क्विंटल ५७ किलो कनक निकली। वंही अम्ब के फ़ूड इंस्पेक्टर को भी मौके पर बुलाया गया था। जबकि ट्राला मालिक भी मौके पर पहुंच चुके थे। चिंतपूर्णी थाना प्रभारी जगबीर ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
The post चावलों-कनक से भरा ट्राला पकड़ा, कागज़ात न होने पर मामला दर्ज। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%aa/
No comments:
Post a Comment