एमसीआई के लिए हो रहा जुगाड़, चंबा मेडिकल कालेज के लिए सबसे ज्यादा 16 चिकित्सक भेजे
मंडी – सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी जब चंबा मेडिकल कालेज को डाक्टर नहीं मिल पाए, तो अब 49 डाक्टरों का अस्थायी तबादला किया गया है। हालांकि इनमें से 16 डाक्टर चंबा मेडिकल कालेज अस्थायी तौर पर भेजे गए हैं। चंबा मेडिकल कालेज के अलावा हमीरपुर मेडिकल कालेज के लिए 13 और टांडा मेडिकल कालेज के लिए 11 डाक्टरों के तबादले हुए हैं। साथ ही नाहन मेडिकल कालेज के लिए छह और नेरचौक मेडिकल कालेज के लिए तीन अस्थायी तबादले हुए हैं। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा अस्थायी तबादले आईजीएमसी शिमला से किए गए हैं। आईजीएमसी से 33 डाक्टर दूसरे मेडिकल कालेजों में भेजे गए हैं। इस बाबत नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। जानकार बताते हैं कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की इंस्पेक्शन के लिए यह अस्थायी तबादले किए गए हैं। यहां बता दें कि चंबा मेडिकल कालेज को अगले बैच की परमिशन हासिल करने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ी थी। तब कहीं जाकर 2019-20 एमबीबीएस बैच के लिए परमिशन मिल पाई थी। सरकार ने चंबा मेडिल कालेज में डाक्टरों को ज्वाइन करने पर कई तरह के बेनिफिट देने का भी ऐलान किया, लेकिन तब भी डाक्टर नहीं आए। अब अस्थायी तबादले कर हल निकाला जा रहा है। हालांकि सबसे ज्यादा 33 तबादले आईजीएमसी से किए गए हैं। इसके अलावा नाहन से तीन, टांडा से सात और नेरचौक मेडिकल कालेज से चार अस्थायी तबादले किए गए हैं। इसलिए आईजीएमसी की सेहत में इसका असर पड़ सकता है। यह भी रोचक है कि सबसे ज्यादा तबादले चंबा और हमीरपुर जैसे नए नवेले मेडिकल कालेज के लिए हुए हैं, जहां डाक्टरों की अच्छी खासी कमी है। दोनों मेडिकल कालेजों के लिए करीब 29 ट्रांसफर की नोटिफिकेशन जारी हुई है।
सीएम के जिला में परेशान होंगे कैंसर पेंशेंट
अस्थायी तबादलों की नोटिफिकेशन तो जारी कर दी गई है, लेकिन इसमें नेरचौक मेडिकल कालेज के रेडियोथैरेपी के डाक्टर भी शामिल हैं। इन दोनों डाक्टरों के अस्थासी तबादले के बाद मेडिकल कालेज और जिला में कैंसर पेशेंट के लिए एक भी डाक्टर नहीं होगा। ऐसे में पहले से ट्रीटमेंट के लिए आ रहे कैंसर पेशेंट कहां जाएंगे।
The post 49 डाक्टरों के अस्थायी तबादले appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/49-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6/
No comments:
Post a Comment