शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों को निर्देश ई-लर्निंग कंटेंट के तहत करवाएं स्टडी
शिमला – प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब छात्र सीबीएसई के ई-कंटेंट के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। समग्र शिक्षा विभाग के तहत शिक्षा विभाग ने रिसोर्स मैटीरियल टैब पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल में नए लार्निंग आउटकम्स प्लान और साइंस से लेकर हर विषय शामिल किया गया है। खास बात यह है कि छात्रों की पढ़ाई के लेवल को बढ़ाया जाए, इसके लिए सीबीएसई विषय से जुड़े सवाल इस पोर्टल के क्वेश्चन बैंक में दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों व स्कूलों को आदेश दिए हैं कि वे छात्रों को कक्षाओं में समग्र शिक्षा के तहत तय की गई नई गाइडलाइन के तहत ही पढ़ाएं। शिक्षा विभाग का तर्क है कि इससे छात्रों में किताबी स्टडी के साथ-साथ प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी भी स्कूल से ही हो जाएगी। इसके साथ ही किताबी पढ़ाई के दौरान छात्रों पर पड़ने वाला स्टे्रस भी इससे कम हो पाएगा। बता दें कि इस गाइडलाइन में यह भी शामिल है कि छात्रों को स्कूलों में प्रश्नबैंक के माध्यम से सवाल सॉल्व करवाए जाएं। ये क्वेश्चन बैंक सॉल्व करने के लिए छात्रों को चार स्तर तय करने होंगे। एक भाग सॉल्व करने के बाद दूसरा भाग इस बैंक का खुलेंगा। इससे छात्रों का जहां आईक्यू चैक किया जाएगा, वहीं उम्र के साथ वे अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या नहीं, यह भी परखा जाएगा। फिलहाल अब नौवीं से बारहवीं तक छात्रों को नए लर्निंग आउटकम्स और समग्र शिक्षा के तहत बनाए गए पोर्टल के तहत पढ़ाना अनिवार्य है। समग्र शिक्षा की गाइडलाइन के तहत छात्रों को स्कूलों में पढ़ाया भी जा रहा है या नहीं, यह भी देखा जाएगा। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि सरकारी स्कूलों में इनरोलमेंट बढ़ाने के लिए यह कदम काफी सराहनीय सिद्ध होगा। शिक्षा विभाग ने कहा है कि निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में छात्रों को सुविधाएं दी जाएंगी। शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देष स्कूल प्रबंधन को जारी किए है कि छात्रों की कक्षाओं में प्रेजेनटैंशन भी करवाई जाएं। स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों को आदेश दिए गए हं कि वे नोट्स भी तैयार करें, इसके साथ ही समय-समय पर छात्रों को पढ़ाए जाने वाली चीजों को भी रिकार्ड के तौर पर रखें।
The post ऑनलाइन पढ़ेंगे नौवीं से 12वीं तक के छात्र appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%91%e0%a4%a8%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a5%9d%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-12%e0%a4%b5%e0%a5%80/
No comments:
Post a Comment