शिमला –हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग को स्टेट टीचर अवार्ड के लिए भी शिक्षकों की कमी पड़ गई। हैरानी है कि इस बार भी 27 में से केवल 12 शिक्षकों को ही राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान मिलेगा। जबकि प्रदेश सरकार ने राज्य स्तर पर स्टेट अवार्ड के लिए 27 शिक्षकों को फाइनल किया है। हैरानी है कि नेशनल अवार्ड के बाद अब स्टेट अवार्ड के लिए भी शिक्षकों को चुनने में विभाग को काफी दिक्कतें आईं। बता दें कि स्टेट टीचर अवार्ड के लिए आवेदन भी केवल 30 शिक्षकों ने ही किया था। उनमें से अठारह शिक्षकों के आवेदन शिक्षा विभाग ने रिजेक्ट कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार 65 प्रतिशत रिजल्ट की शर्त को पूरा करने में प्रधानाचार्य सहित कई शिक्षक असफल रहे। इस वजह से इस बार शिक्षकों के आवेदन भी स्टेट अवार्ड के लिए नहीं हो पाए। बता दें कि बारह शिक्षकों में से केवल एक शिक्षक को बेहतर कार्य करने पर सरकार की ओर से चयन किया गया है। एक लाख से ज्यादा शिक्षकों में से केवल 12 शिक्षकों की सिलेक्शन होना कई सवाल शिक्षा विभाग पर उठते हैं। अब जब 12 शिक्षकों का चयन इस बार राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान में हुआ है, तो कई सवाल विभाग पर उठ सकते हैं। हैरानी तो यह होती है कि प्रदेश में हजारों ऐसे शिक्षक हैं, जो एक कमरे से शिक्षा की लौ जला रहे हैं, इन शिक्षकों को साल भर विभाग प्रोत्साहित करता रहता है। लेकिन हैरानी है कि अब जब अवार्ड देने की बात हुई, तो विभाग के पास कोई शिक्षक ही नहीं है। राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित दो शिक्षकों के नाम को लेकर कुछ शिक्षकों ने आपत्ति जताई है। रामकुमार, हरिकृष्ण व चंद्रसेन ने चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं व दोनों शिक्षकों के रिकार्ड की जांच करने की मांग की है। उक्त शिक्षकों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को इस पर कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस का आयोजन शिमला के पीटर हॉफ में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। राज्यपाल चयनित शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
24 साल में इनाम
स्टेट टीचर अवार्ड की लिस्ट में जिला चंबा के सुंदला प्राथमिक पाठशाला के शिक्षक युद्धवीर टंडन को 24 साल में ही स्टेट टीचर अवार्ड मिल चुका है। पहली बार ऐसा हुआ है कि युवा शिक्षक को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएंगा। उक्त शिक्षक ने स्कूल में ऑनलाइन स्टडी के साथ ही मैग्जीन की योजना भी शुरू की है।
इन्हें मिलेगा राज्य पुरस्कार
रजनीश कुमार प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जन्दरू जिला हमीरपुर, सत्यपाल सिंहं प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडाघाट सोलन, संतोष कुमार चौहान डीपीई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरहिल शिमला, नेत्र सिंह टीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार सोलन, सितेंद्र कुमार मिन्हास जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला नेरी ऊना, विजय कुमार पुरी जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला खारटी जिला कांगड़ा, नारायण दत्त जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाना मान्यूता जिला सिरमौर, आशा राम जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंड बिलासपुर, प्रदीप मुखिया जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहड़ू शिमला, युद्ध वीर जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुंदला चंबा, नेरश कुमार टीजीटी नॉन मेडिकल राजकीय माध्यमिक पाठशाला सिराज – दो मंडी को स्टेट अवार्ड दिया जाएंगा। वहीं, पिछले राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित सुनील धीमान जेबीटी को राजकीय प्राथमिक बंडोल जिला कांगड़ा को पांच सितंबर को सम्मानित किया जाएंगा।
The post इस बार 12 को ही स्टेट टीचर अवार्ड appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0-12-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9a%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%b5%e0%a4%be-2/
No comments:
Post a Comment