हिमाचल पथ परिवहन निगम ने दिया पदोन्नति का तोहफा, दूसरे स्थान पर दी तैनाती
शिमला – हिमाचल पथ परिवहन निगम ने करीब 30 से 32 वर्षों की सेवा के बाद परिचालकों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। निगम ने 102 परिचालकों को पदोन्नत कर सब-इंस्पेक्टर बनाया है। निगम ने पदोन्नति के साथ-साथ नियुक्ति दी है। परिचालकों से सब-इंस्पेक्टर बनने वालों में गिरधारी लाल, रोशन लाल, तेजराम, अशोक कुमार, सुरेंद्र सिंह, रामस्वरूप, अशोक कुमार, सुरजीत सिंह, जीतराम, देवेंद्र कमार, रमेश कुमार, शंकर लाल, रामस्वरूप, विजय कुमार, धनदेव मित्र पाल, प्रीतम चंद, जीवन कुमार, दलीप चंद-2, जगदीश चंद, मोहन लाल, नंदलाल, करतार सिंह, मोहन सिंह-2, दलीप कुमार, अमर सिंह, चतर सिंह, किरपा राम, रोशन लाल, तोता राम, ईश्वर लाल, नेत्र सिंह, विनोद कुमार, मलिक सिंह, धर्मचंद, हुक्म दत्त, भाग चंद, कृष्ण चंद, शोभा राम, सीता राम, जगदीश चंद, गोपाल सिंह, प्रकाश चंद, कामराज, गुरदर्शन सिंह, हेमराज, सर्ब चंद, हरदयाल सिंह, नरेंद्र सिंह, सुचा सिंह, शिव राम, श्याम सिंह, देवी दत्त, धर्म प्रकाश, कृष्ण चंद-1, तारा सिंह, चतर सिंह, भूपिन्द्र चंद, रनबीर सिंह, अशोक कुमार, कुशाल सिंह, सुशील कुमार, अश्वनी कुमार, प्रताप चंद, विनोद कुमार, प्रकाश सिंह, कश्मीर सिंह, सुभाष चंद, परम देव-2, लाभ सिंह, ध्यान चंद, मेघ सिंह, बिन सिंह-3, मनीराम, बिहारी लाल, अेकचंद, लेखराज, नंदलाल, स्वरूप चंद, दया चंद, खेमराज, जगत राम, ब्रह्म दास, धनीराम, करम चंद, रामलाल, सुख राम, राजमल, गोपाल चंद, विद्या चंद, लेख राज, प्रोमिल कुमार, धर्मचंद, धर्म सिंह, केहर सिंह, संसार सिंह, मदन लाल, अपटू राम, प्यारू राम, जय चंद, दगलू राम व जय कर्ण शामिल है।
लंबे इंतजार के बाद हुई प्रोमोशन
शिमला – हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने एचआरटीसी में 102 परिचालकों को उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति देने का स्वागत किया है। संघ का आरोेप है कि उक्त परिचालकों की यह पदोन्नति 11 माह पहले मिल जानी थी, मगर निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक द्वारा मामला पिछले 11 महीनों से जानबूझकर दबा कर रखा गया था। इसके चलते परिचालकों को पदोन्नति के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि देर से ही सही, लेकिन इस तोहफे के लिए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और प्रबंध निदेशक का आभार व्यक्त किया है।
The post 102 कंडक्टर बने सब-इंस्पेक्टर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/102-%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%ac-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f/
No comments:
Post a Comment