स्वास्थ्य विभाग ने दी प्रदेश के लोगों को राहत, पहले 20 जून थी अंतिम तिथि
कांगड़ा, शिमला – प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य उपचार में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई हिमकेयर स्वास्थ्य देखभाल योजना में अब पांच जुलाई तक पात्र व्यक्ति पंजीकरण करवा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमकेयर के अन्तर्गत पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई थी, लेकिन आम जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए इसे 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हिमाचल हैल्थ केयर योजना. हिमकेयर को पहली जनवरी, 2019 को आरंभ किया गया था। इसका उद्देश्य अस्पताल में भर्ती होने पर लाभार्थी को पांच लाख रुपए तक की निःशुल्क इलाज सुविधा प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत अभी तक 5.16 लाख परिवारों ने पंजीकरण करवाया है और 20712 लाभार्थियों ने पंजीकृत अस्पतालों में 19 करोड़ रुपए के निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ उठाया है। गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल परिवार, रेहड़ी-फड़ी वाले और मनरेगा मजदूर के लिए यह स्कीम निःशुल्क है। इसके अलावा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग व्यक्ति, 70 वर्ष से अधिक आयु वाले, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायक, आउटसोर्स कर्मचारी, मिड-डे मील वर्कर, अंशकालिक कर्मचारी, दिहाड़ीदार कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता और अनुबंध वर्ग के लिए योजना में पंजीकरण करवाने के लिए 365 रुपए प्रीमियम देना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि हिमकेयर योजना में पंजीकरण के लिए व्यक्ति अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्रों में रजिस्टे्रशन प्रक्रिया पूरी करवा सकता है।
राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना में फेरबदल
मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना के अंतर्गत पॉलिसी अवधि 28 फरवरी,2019 को समाप्त हो चुकी है। इसलिए जिन परिवारों के पास इस योजना के कार्ड हैं, उन्हें विभाग की वेबसाइट पर आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और श्रेणी प्रमाणपत्र अपलोड करवा कर तथा निर्धारित प्रीमियम का भुगतान कर नवीनीकरण करवाना अनिवार्य है। नवीनीकरण नजदीकी लोकमित्र केंद्र में जाकर भी करवाया जा सकता है, जिसके लिए 50 रुपए शुल्क तय किया गया है।
The post अब पांच जुलाई तक बनेंगे हिमकेयर कार्ड appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/06/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%bf/
Post a Comment