टीएमसी में ‘लक्ष्य’ को कसरत

केंद्र की मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने की योजना पर फोकस

कांगड़ा – डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में केंद्र सरकार के लक्ष्य कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने के लिए कवायद को तेज किया गया है। पिछले वर्ष केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए लक्ष्य कार्यक्रम को शुरू करने की घोषणा की थी। इसके चलते टीएमसी प्रशासन द्वारा भी इस कार्यक्रम का लाभ गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुआें को प्रदान करने के लिए योजना के तहत प्रक्रियाआें को अमल में ला रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर सहित वार्ड सिस्टर तथा स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाला स्टाफ प्रसूति गृह तथा आपरेशन थियेटर में तैनात अन्य स्टाफ को ट्रेंड करेगा। जानकारी के अनुसार मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए भारत में लक्ष्य कार्यक्रम को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने घोषणा की थी। इस योजना के तहत मेडिकल कालेज के लेबर रूम, मेटरनिटी, गायनी वार्ड सहित आपरेशन थियेटर में गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस कार्यक्रम के तहत आपरेशन थियेटर, लेबर रूम, एसएनसीयू में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण भी स्थापित किए जाएंगे। योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाआें का आकलन भी किया जाएगा तथा बेहतर कार्य करने वाले अस्पतालों को पुरस्कृत किया जाएगा। टांडा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरिंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि केंद्र के लक्ष्य कार्यक्रम के तहत स्टाफ को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

The post टीएमसी में ‘लक्ष्य’ को कसरत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/06/%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews