नेरवा स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान, छात्रवृत्ति योजना की दी जानकारी

नेरवा — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा में अभिभावक-अध्यापक संघ की बैठक पीटीए अध्यक्ष गोविंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पीटीए संघ के सचिव जयलाल हरजेट ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि स्कूल को आधुनिक सुविधाओं से जोड़कर निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं दी जा रही हैं और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यही कारण है कि निजी स्कूलों के छात्रों का रुझान भी इस स्कूल की तरफ बढ़ रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य केवलराम चौहान ने कहा कि स्कूल में खेलों, एनएसएस, एनसीसी, ईको क्लब के माध्यम से गतिविधियां चला कर छात्रों को भविष्य की चुनौतियों से लडऩे के लिए तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता केदार रांटा ने केंद्र सरकार द्वारा नौवीं से बाहरवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए चलाई जा रही सबल छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी।

The post नेरवा स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान, छात्रवृत्ति योजना की दी जानकारी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80/

Post a Comment