बर्फ में फंसे तीनों युवक सुरक्षित निकाले, वायुसेना के दो हेलिकाप्टर्ज से किए एयरलिफ्ट।

बर्फ के बीच जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे तीन युवकों को सुरक्षित एयरलिफ्ट कर लिया गया है। वायुसेना के दो हेलिकाप्टर्ज ने रेस्क्यू आपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया है। पहली कोशिश तो असफल रही, लेकिन प्रशासन ने युवकों से मोबाइल पर संपर्क करने पर उन्हें तलाश लिया। हेलिकॉप्टर इनके पीछे से होकर गुजर जा रहा है। दो उड़ानों के बाद भी युवकों का सुराग न मिलने पर एक स्थानीय युवक, जो धार की भोगौलिक परिस्थितियो ंसे वाकिफ था, उसे हेलिकॉप्टर में आपरेशन के दौरान साथ ले जाया गया। लिहाजा स्थानीय युवक की मदद से फंसे युवकों को ढंूढने लिया गया है। पता चला है कि इस दौरान स्थानीय युवक अजय कुमार ने हेलिकॉप्टर से नीचे उतरकर रेस्क्यू में मदद की। लिहाजा एक हेलीकॉप्टर में दो युवकों को भरमौर लाया गया, जबकि दूसरे हेलिकॉप्टर में एक अन्य युवक का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। उधर, एडीएम भरमौर ने कहा कि सेना के मदद से तीनों युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फंसे युवक काका राम ने प्रशासन, अनिल कुमार, करनैल पंडित और अजय कुमार का आभार प्रकट किया।

The post बर्फ में फंसे तीनों युवक सुरक्षित निकाले, वायुसेना के दो हेलिकाप्टर्ज से किए एयरलिफ्ट। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ab-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ab%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%95-%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews