बस में भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की फिराक में थी युवती
संतोषगढ़ —नगर संतोषगढ़ के पुराने बस स्टैंड के नजदीक दिन दहाड़े धनतेरस के दिन चेन स्नैचिंग करने की कोशिश में एक युवती पकड़ी गई,जबकि गिरोह के बाकी सदस्य फरार हो गए। संतोषगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरोली क्षेत्र के गांव टंलुआ की वलविंद्र कौर अपनी बेटी के साथ संतोषगढ़ नगर में धनतेरस पर खरीददारी करने आई हुई थी। खरीददारी करने के उपरांत जब वह घर के लिए बस में सवार हुई तो बस में भारी रश के चलते चोर गिरोह से सदस्यों द्वारा किसी तेज कटर से उसकी चैन को काटने का प्रयास किया गया, जिसकी भनक सुखविंदर कौर को लगते ही उसने अपनी चेन को पकड़ने के साथ-साथ एक चोर गिरोह की युवती को भी पकड़ लिया और शोर मचा दिया, जबकि चोर गिरोह के दूसरे सदस्य भागने में सफल हो गए। संतोषगढ़ पुलिस ने चेन स्नैचिंग गिरोह की पकड़ी गई एक युवती को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। बहरहाल, अगर बस में सवार महिला चौकन्नी नहीं होती तो शायद शातिर युवती अपने मनसूबों में कामयाब हो जाती है।
The post संतोषगढ़ में चेन झपटती काबू appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%b7%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%a8-%e0%a4%9d%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be/
Post a Comment