केंद्र ने घटाया दर्जा, अब हुआ रिजनल एक्सटेंशन सेंटर
बिलासपुर – केंद्र ने हिमाचल के पहले रिजनल सेरीकल्चर रिसर्च स्टेशन की डिमोशन कर दी है। अब यह केवल रिजनल एक्सटेंशन सेंटर बनकर रह गया है। बिलासपुर जिला के घुमारवीं में कार्यरत यह सेंटर राज्य में पालमपुर के बाद दूसरा एक्सटेंशन सेंटर है। इसके अलावा जिला के हटवाड़ और ऊना व हमीरपुर के नादौन में कार्यरत रेशम अनुसंधान प्रसार केंद्र भी घुमारवीं व पालमपुर में मर्ज कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदेश का पहला राज्य स्तर का क्षेत्रीय रेशम अनुसंधान संस्थान घुमारवीं के लिए स्वीकृत किया गया था। इसकी स्थापना के लिए रेशम पालन विभाग को भदरोग में 50 बीघा जमीन दी गई और बाकायदा लिंक रोड का निर्माण भी किया गया था। इससे घुमारवीं में रेशम शोध संस्थान से किसानों को बेहद फायदा होना था, क्योंकि जिला में रेशमपालन से जुड़े किसानों का आंकड़ा पांच हजार से ज्यादा है, जबकि राज्य स्तर पर यह आंकड़ा दस हजार के करीब है। ऐसे में शोध संस्थान का कद छोटा होने के बाद बिलासपुर जिला में रेशमपालन क्षेत्र में विभाग द्वारा बड़े स्तर पर शुरू की गई गतिविधियों को झटका लग सकता है।
The post रीजनल सेरीकल्चर रिसर्च स्टेशन डिमोट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%b8/
Post a Comment