Thursday, October 25, 2018

पड़ोसी ने घर में घुसकर महिला से किया दुराचार

सरकाघाट, पटड़ीघाट – सरकाघाट के हटली क्षेत्र की 42 वर्षीय महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति पर घर का दरवाजा बंद कर जबरदस्ती जान से मारने की धमकी देकर दुराचार का आरोप लगाया है। पीडि़ता महिला ने पुलिस को बयान दिया है कि जब कभी वह निजी काम से कहीं बाहर जाती थी, तो आरोपी उसका पीछा करता रहता था। मंगलवार को जब वह घर में अकेली थी और उसका पति अभी ड्यूटी से नहीं लौटा था, तो आरोपी जबरदस्ती उसके घर में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा, जब तक वह संभलती उतनी देर में आरोपी ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुराचार किया और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पीडि़ता का पति घर आया, तो उसने अपनी आपबीती सुनाई और दोनों पुलिस थाना पहुंचे। पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी तथा जब आरोपी को हिरासत में लेने गई तो वह फरार था। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

The post पड़ोसी ने घर में घुसकर महिला से किया दुराचार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%98%e0%a5%81%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf/

No comments:

Post a Comment