शिमला – राज्य चुनाव आयुक्त एवं पूर्व मुख्य सचिव पी.मित्रा के वॉयस सैंपल व पोलीग्राफ टेस्ट करवाए जाने के विजिलेंस के आग्रह पर अदालत में सुनवाई बुधवार को होगी। मित्रा पर धारा-118 में अनियमितताओं का आरोप है, जिसकी जांच विजिलेंस द्वारा की जा रही है। विजिलेंस ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश (वन) की अदालत में यह आवेदन किया था। अदालत ने पी मित्रा को जवाब दाखिल करने के लिए 10 अक्तूबर का समय दिया था। ऐसे में बुधवार को होने वाली सुनवाई पर सभी की नजरें रहेगी। विजिलेंस राज्य चुनाव आयुक्त से दो बार पूछताछ कर चुकी है। जांच एजेंसी ने सरकार से मित्रा को आरोपी के तौर पर छानबीन में शामिल करने की अनुमति भी मांगी है लेकिन इस पर अभी सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधि विशेषज्ञों से भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार मित्रा ने विजिलेंस पूछताछ में स्पष्ट किया है कि वह धारा-118 से जुड़े मामलों की मात्र फाइलें फॉरवर्ड करने का काम करते थे और फैसला लेने व अनुमति देने में उनका कोई हाथ नहीं है। उन्होंने इससे साफ इनकार किया है।
The post पी मित्रा के वॉयस सैंपल मामले की सुनवाई आज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a5%89%e0%a4%af%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a4%be/
Post a Comment