आनी – सरकार ने बिना डिग्री के झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को आनी कस्बे और दलाश में स्टेट सीआईडी ने झोलाछाप डाक्टरों के क्लीनिक में छापेमारी की। सीआईडी की स्टेट विंग के डीएसपी राहुल शर्मा की अगवाई में छापेमारी को अंजाम देकर दो डाक्टरों को गिरफ्तार कर लिया । उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। हालांकि बाद मं उन्हें जमानत पर छोड़ा गया है। स्टेट सीआईडी के डीएसपी राहुल शर्मा ने बताया कि आनी के किरन बाजार में क्लीनिकल सेंटर में सीआईडी ने रेड मारी और इसे चला रहे डाक्टर के दस्तावेज खंगाले । चार घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान पाया गया कि न तो उसका स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण है, न ही इन्होंने सीएमओ, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी या ड्रग इंस्पेक्टर से अनुमति या पंजीकरण करवाया है। दलाश में एक क्लीनिक पर भी छापेमारी की गई और कोई भी अनिवार्य दस्तावेज नहीं मिला। जिस पर स्टेट सीआईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, जबकि बाद में दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया ।
The post आनी में सीआईडी ने धरे दो फर्जी डाक्टर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%86%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%ab%e0%a4%b0/
No comments:
Post a Comment