सोलन – सोलन शहर को पेयजल मुहैया करवाने वाली अश्वनी पेयजल योजना के लिए गले-सड़े सेब मुसीबत बने हुए हैं। नदी में भारी मात्रा में आई गंदगी के साथ-साथ सेब एवं सेब के पत्तों ने भी लिफ्टिंग बुरी तरह से प्रभावित की है। यह गंदगी एवं गले-सड़े सेब व पत्ते कहां से आए, विभाग द्वारा इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि अश्वनी नदी के किनारे सोलन, शिमला एवं ऊपरी शिमला में कोई ऐसी डंपिंग साइट तो नहीं है, जहां सब्जी मंडी या सेब स्टोरों से कूड़ा-कर्कट फेंका जा रहा है। गौर रहे कि मंगलवार को अश्वनी नदी में भारी मात्रा में गंदा पानी आ गया था। यह पानी इतना गंदा था कि विभाग को सुबह दस बजे ही सोलन शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए पेयजल सप्लाई रोकनी पड़ी थी। बुधवार को जब विभाग की ओर से गंदले एवं गाद युक्त पानी की हकीकत का पता लगाने की कोशिश की, तो पता चला कि पंप में गले-सड़े सेब एवं पत्ते जमा हुए हैं। इन सब चीजों से लिफ्ट करने वाले पंपों को काफी नुकसान पहुंचाया है। दूसरी ओर गंदा हुआ पानी अभी तक इतना साफ नहीं हुआ है कि उसकी सप्लाई दी जाए। इसी के मद्देनजर विभाग ने दूसरे दिन भी पेयजल की सप्लाई को बंद रखा। कयास लगाए जा रहे है कि यह सेब एवं सेब के गले-सड़े पत्ते ऊपरी शिमला से ही बहकर यहां आए हो। इस स्थिति में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए केवल गिरि पेयजल योजना से ही पानी दिया जा रहा है। विभाग की ओर नप को वितरण के लिए प्रतिदिन करीब एक करोड़ लीटर पानी दिया जा रहा है, जो कि नाकाफी साबित हो रहा है। ऐसे में शहर के तकरीबन सभी वार्डों को हफ्ते में एक दिन पानी की सप्लाई दी जा रही है। विभाग के एक्सईएन ई. सुमित सूद का कहना है कि गुवार को अश्वनी पेयजल योजना से शहर के सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। नदी में काफी मात्रा में गाद युक्त पानी आ गया था। पानी के साथ-साथ गले-सड़े सेब एवं पत्ते भी भारी मात्रा में आए हैं। इस वजह से पेयजल सप्लाई रोकनी पड़ी।
शहर में पानी की सप्लाई बंद
पेयजल सप्लाई बंद हुए करीब दस घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं की जा सकी है। इस प्रकार बुधवार को पेयजल योजना से एक बूंद पानी भी शहर के लिए लिफ्ट नहीं किया जा सका। नदी में आया गंदा पानी इसका मुख्य कारण रहा।
The post ‘अश्वनी’ के लिए आफत गले-सड़े सेब appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%85%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%86%e0%a4%ab%e0%a4%a4-%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%a1/
No comments:
Post a Comment