शिमला — अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा देश सहित प्रदेश में एससी-एसटी एक्ट में केंद्र सरकार द्वारा किए गए बदलाव के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी। शिमला में महासभा के उपाध्यक्ष उदय सिंघटा व प्रदेशाध्यक्ष संजय राणा ने कहा कि केंद्र सरकार सवर्ण समाज पिछले कई दिनों से देश-प्रदेश में एससी-एसटी एक्ट में किए गए बदलाव को वापस लेने की सरकार से मांग उठा रहा है। सरकार उनकी मांग को नजरअंदाज कर रही है। उपाध्यक्ष उदय सिंघटा ने कहा कि सवर्ण समाज लोकसभा चुनाव में कांगड़ा सीट से संजय राणा को अपना प्रतिनिधि उतारेगा। इसके अलावा अन्य सीटों से भी क्षत्रिय सभा अपने प्रत्याशी उतारेगी। वहीं 18 नवंबर को नादौन में क्षत्रिय महासभा के जलसे में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। क्षत्रिय सभा द्वारा प्रदेश में 20 अक्तूबर से सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है। इसमें करीब 15 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
The post कांगड़ा से उम्मीदवार उतारेगी क्षत्रिय महासभा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a6%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%89%e0%a4%a4%e0%a4%be/
Post a Comment