Thursday, October 25, 2018

सबसिडी कम करने पर किसानों में रोष

कृषि मंत्री से मिल गेहूं-धान बीज पर मांगा 50 फीसदी अनुदान

मंडी  – हिमाचल किसान यूनियन ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर दी है। प्रदेश में गेहूं और धान बीज पर उपदान 50 फीसदी कम करने पर यूनियन ने रोष जाहिर किया है। इस बाबत हिमाचल किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सुंका राम ठाकुर की अध्यक्षता में किसानों का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री  डा. राम लाल मार्कंडेय से मंडी में मिला। वहीं यूनियन के साथ कृषि मंत्री से दस मांगों को लेकर बैठक आयोजित भी की। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि कृषकों को दिए जा रहे गेहूं के ब्रीडर सीड और फाउंडेशन सीट पर उपदान 28 प्रतिशत कर दिया है, जिससे किसानों की कमर टूट गई है। यूनियन के महासचिव सीताराम वर्मा ने बताया कि गेहूं का ब्रीडर बीज 7000 क्विंटल है, जिस पर मात्र 2000 उपदान रह गया है। किसानों को 50 किलो का बैग 5187 में मिल रहा है, जो कि प्रगतिशील किसानों की खरीद से परे है। इससे पूर्व 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं के बीज मिलते थे। वर्तमान सरकार ने बीजों पर उपदान लगभग आधा कर दिया है। इससे पहले भी धान का बीज 10160 को बेचा था। धान पर तो मात्र 10 रुपए प्रति किलो की सबसिडी ही थी, जो कि किसानों के साथ अन्याय है। सरकार गेहूं-धान बीज पर पहले की तरह 50 फीसदी अनुदान जारी रखें। यूनियन ने मांग की है कि मक्की गोल्ड 517 हाई ब्रीड को किसानों ने बड़ी मेहनत से पैदा किया, जो 90 प्रतिशत मक्की के पौधो में भुट्टे नहीं लगे। उक्त नुकसान के लिए सरकार मुआवजा प्रदान करें। प्रदेश में सौर उर्जा बाड़ के साथ कंटिली तार लगाने की स्वीकृति दी जाए। बैठक में कृषि विभाग उपनिदेशक आरएल चौहान,  जिला कृषि अधिकारी वामन देव शर्मा, प्रदेश महासचिव सीताराम वर्मा, जिला प्रधान भूप सिंह, जिला महासचिव दुनी चंद शर्मा, नारायण सिंह गुलेरिया, प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान गुरदास, धनीराम सहित समस्त खंडों के एसएमएस उपस्थित रहे।

The post सबसिडी कम करने पर किसानों में रोष appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82/

No comments:

Post a Comment