Thursday, October 25, 2018

ट्यूशन के बहाने चिलम-तंबाकू

हमीरपुर में पुलिस ने नशा करते पकड़े 12 नाबालिग, कैफे में सुबह ही छलक रहे थे जाम

हमीरपुर- हमीरपुर के एक कैफे में पुलिस ने दस-बारह नाबालिग लड़कों को नशा करते पकड़ा है। बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक फास्ट फूड कैफे में दबिश दे दी। एक तरफ चिलम-तंबाकू और दूसरी तरफ शराब-बीयर की बोतलें। यह कैफे गांधी चौक स्थित एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चल रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह दस बजे गांधी चौक स्थित एक बिल्डिंग से जोर-जोर से म्यूजिक और हूटिंग सुनाई दे रही थीं। काफी देर तक जब ये सब बंद नहीं हुआ, तो आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन घूमा दिया। एसएचओ संजीव गौतम सूचना मिलते ही टीम सहित मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कोई ट्यूशन, तो कोई दोस्त की बर्थ-डे पार्टी के बहाने घर से निकले 14 से 16 साल के नाबालिग पार्टी कर रहे थे। एक तरफ केक बिखरा पड़ा था, तो दूसरी ओर शराब और बीयर की बोतलें थीं। हालांकि कुछ युवक पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से निकल भागे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वे नशे में थे और उनसे ढंग से चला भी नहीं जा रहा था। हालांकि पुलिस ने नाबालिगों को बाद में छोड़ दिया गया, लेकिन कैफे चलाने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। बता दें कि गांधी चौक में अभी इस कैफे को यहां खुले एक महीने का समय हुआ है। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में ये छात्र पकड़े गए हैं। दुकानदारों की मानें तो यहां काफी समय से ये सब चला हुआ है। दिन भर लड़के-लड़कियां ऊपर जाते हैं और एक-एक घंटे के बाद नीचे उतरते हैं। कैफे की आड़ में और क्या धंधा यहां चला हुआ था, इस बारे में तो अभी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन शहर के बीचोंबीच इस तरह के वाकया सामने आना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि कई सवाल भी खड़े करता है।

…और कितने कैफे

फास्ट फूड कैफे में जन्मदिन और अन्य पार्टियों की आड़ में दिनदहाड़े नाबालिगों का नशे ही हालत में मिलना यह सवाल खड़े कर रहा है कि शहर में इस तरह के और कितने कैफे हैं, जहां ये सब चल रहा है। वैसे भी भीड़भाड़ वाले हमीरपुर शहर में बाहरी जगहों से बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं और घरवालों से दूर होस्टलों आदि में रहते हैं। उनकी दिनचर्या क्या है, किसी को पता नहीं। ऐसे में इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि मात्र एक जगह की ऐसा हो रहा होगा।

The post ट्यूशन के बहाने चिलम-तंबाकू appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%ae-%e0%a4%a4%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be/

No comments:

Post a Comment