ऊना, बिलासपुर, जसूर – हिमाचल में शहरों के नाम बदलने को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच अब ऊना, बिलासपुर तथा जिला कांगड़ा के नूरपुर का नाम बदलने को भी अवाज उठने लगी है। इसके लिए बाकायदा सरकार को भी ज्ञापन भेजे जा रहे हैं, इसी कड़ी में प्रदेश के पंजाब के साथ लगते ऊना जिला का नाम संत नगर रखने की मांग को आवाज उठने लगी है। युवा कांग्रेस नेता विवेक मिंका ने कहा जिला में अनेक प्राचीन तथा धार्मिक धरोहरें हैं, इसे संतनगर कहा जाए। वहीं नूरपुर का नाम बदलकर प्रथम शहीद वजीर राम सिंह पठानिया के नाम पर रखने की मांग विश्व हिंदू परिषद जिला नूरपुर इकाई ने उठाई है। इकाई ने मुख्यमंत्री को एसडीएम नूरपुर के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा। इसके अलावा बिलासपुर का नाम व्यासपुर किए जाने की मांग क्षेत्र की सामाजिक संस्थाआें द्वारा की जा रही है। लोगों का कहना है कि 500 वर्ष पूर्व बिलासपुर का पुरातन और वैदिक नाम व्यासपुर ही था। यह महर्षि वेदव्यास की जन्मभूमि है। इसलिए संस्थाआें ने सरकार को ज्ञापन भेजकर गौरवपूर्ण अतीत को दोबारा बहाल करने की मांग की है।
The post ऊना, नूरपुर, बिलासपुर का नाम बदलने की मांग बुलंद appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%be/
Post a Comment