दशहरा में देवताओं की फुल रिस्पेक्ट

कुल्लू उत्सव में शामिल होने देवी-देवताओं के आगमन पर कम होगा लारजी डैम का पानी

कुल्लू – सबसे बडे़ देव समागम में विराजमान होने वाले आउटर और इनर सिराज के देवी-देवताओं की शोभायात्रा के दौरान लारजी डैम का पानी कम किया जाएगा। लारजी डैम किनारे से होकर जाने वाली सड़क से देवी-देवताओं की यात्रा सुबह से ही शुरू होती है। यात्रा में हजारों की संख्या में सैकड़ों देवी-देवताओं के साथ कारकून और हारियान शामिल रहते हैं। इस दौरान डैम का पानी बढ़ने से यात्रा प्रभावित न हो, इसके लिए उपायुक्त कुल्लू ने लारजी डैम प्रबंधन को पहले अलर्ट करते हुए प्रबंधन के आलाधिकारियों से इसकी समय रहते चर्चा करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि 19 अक्तूबर से अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज होगा। दशहरा उत्सव से तीन-चार दिन पहले निरमंड और आनी के देवी-देवता अपने देवालयों से कुल्लू अठारह करडू की सौह के लिए रवाना होते हैं। 18 अक्तूबर निरमंड, आनी, बंजार और सैंज के सैकड़ों देवी-देवता उत्सव के लिए लारजी डैम के मार्ग से होते हुए आएंगे। ऐसे में उपायुक्त ने इसी दिन से डैम का पानी कम करने के लिए कहा है। वहीं, मार्ग पर बिजली का प्रबंधन समय पर करने के लिए भी कहा है। जिला के मुखिया ने सभी अधिकारियों को देवी-देवताओं की फुल रिस्पेक्ट करने के निर्देश दिए हैं। उत्सव के दौरान देवी-देवताओं के अस्थायी शिविरों में किसी भी तरह की  समस्या आ रही होगी, तो तुरंत अंतरराष्ट्रीय दशहरा कमेटी के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उसका निपटारा करने में कसर न छोड़ें। एसडीएम कुल्लू और राजस्व विभाग को उपायुक्त ने ये भी आदेश दिए हैं कि आमंत्रित 305 देवी-देवताओं में कोई नया देवता आते हैं, तो उन्हें स्थान पहले ही चिन्हित करने के लिए कहा है। प्रशासन दस के करीब ऐसे स्थान चिन्हित करेगा, जहां पर नए देवी-देवताओं को बिठाने के लिए जगह दी जाएगी। आमंत्रित देवी-देवताओं को ही स्थान दिया जाएगा। इसके अलावा हर देवी-देवताओं के शिविरों के पास सिक्योरिटी के लिहाजा से भी पूरा प्रबंध करने का भी प्रशासन ने दावा किया है। उधर, उपायुक्त यूनुस ने बताया कि लारजी डैम प्रबंधन को देवी-देवताओं की यात्रा के दौरान डैम का पानी कम करने के निर्देश दिए गए हैं।

The post दशहरा में देवताओं की फुल रिस्पेक्ट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%a6%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%b0/

Post a Comment