Wednesday, October 24, 2018

सचिवालय में हर दिन बैठेंगे दो मंत्री

शिमला – मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में सचिवालय से गायब रहने वाले मंत्रियों पर जयराम सरकार ने बड़ा फैसला पारित किया है। कैबिनेट में लाए गए इस एजेंडा आइटम के आधार पर यह फैसला लिया गया है कि सचिवालय में हर दिन दो मंत्रियों को ऑफिस में बैठना पड़ेगा। इसके लिए मंत्रियों के दिन निर्धारित कर दिए गए हैं। खास है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में सोमवार को लिए गए इस फैसले को बाकायदा रिकार्ड में लाया गया है। इस व्यवस्था के आधार पर मुख्यमंत्री के साथ बैठ कर संबंधित विभागों के मंत्री कई मसलों पर सहमति बना सकते हैं। इसके अलावा शिमला स्थित सचिवालय पहुंचने वाले लोगों को निराश होकर नहीं लौटना पड़ेगा। जाहिर है कि प्रदेश सचिवालय में सबसे ज्यादा उपस्थिति अभी तक खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की है। मुख्यमंत्री के फील्ड दौरों और दिल्ली बैठकों के दौरान उन्हें सचिवालय से बाहर जाना पड़ता है। हैरत है कि इस दौरान अधिकतर मंत्री भी सचिवालय से कूच कर अपने गृह चुनाव क्षेत्रों के लिए रवाना हो जाते हैं। लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इस विषय को कैबिनेट में लाकर अपने वजीरों को सचिवालय में बैठने के लिए प्रेरित किया है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में पारित फैसले में कहा गया है कि हर दिन कम से कम दो मंत्रियों को सचिवालय में सुबह से शाम तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। इस दौरान मंत्री अपने विभागों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के साथ बैठ कर इसका समाधान निकाल सकते हैं। बताते चलें कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शिमला से बाहर प्रवास पर जाते ही प्रशासनिक सचिव भी टूअर बनाकर निकल जाते हैं। इस कारण मंत्रियों की सीटिंग का मामला कैबिनेट में लाकर मुख्यमंत्री ने अफसरशाही पर भी लगाम कसी है।

प्रवास में ज्यादा रुचि

मंत्रियों और प्रशासनिक सचिवों को स्पष्ट निर्देश हैं कि फील्ड में जाकर कार्यों की समीक्षा करें। इसके अलावा फील्ड अधिकारियों से जिलों में जाकर बैठकों के आयोजन की परंपरा को शुरू किया जाए। बावजूद इसके सरकार के ध्यान में आया है कि अफसरशाही हिमाचल फील्ड दौरों की बजाय बाहरी राज्यों के प्रवास पर ज्यादा रुचि ले रहे हैं। कई अधिकारियों का विदेशी दौरों पर भी ज्यादा ध्यान है।

The post सचिवालय में हर दिन बैठेंगे दो मंत्री appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b8%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97/

No comments:

Post a Comment