कला-शारीरिक शिक्षकों के पद जल्द भरे सरकार

शिमला – राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ ने सरकार व शिक्षा विभाग से सी एंड वी अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि  शारीरिक शिक्षकों के 1861 और कला अध्यापकों के 1467 पद रिक्त हैं। सीएम के गृह क्षेत्र के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवा कुठेड़ में डीएमएपीईटी और शास्त्री के पद रिक्त पड़े हैं। प्रदेश में सी एंड वी के कुल स्वीकृत पद 17567 हैं, जिसमें 5531 पद रिक्त पड़े हैं। इनमें कला अध्यापक के 1467 पद, पीईटी के 1861, शास्त्री के 1181, भाषा अध्यापक के 768, गृह विज्ञान के 132, संगीत के 13, योग के सात व उर्दू के 11 पद रिक्त हैं। बिलासपुर में 424, चंबा में 475, हमीरपुर में 437, कांगड़ा में 869, मंडी में 825, शिमला में 789, सिरमौर में 512, सोलन में 409, ऊना में 409, कुल्लू में 267, किन्नौर में 67, स्पीति में 13 व केलांग में 35 पद रिक्त पड़े हैं। वहीं संघ को शिक्षा सचिव ने आश्वासन दिया है कि वह कैबिनेट की बैठक में इन खाली पदों को भरने का प्रोपोजल लेकर जाएंगे। संघ ने सरकार से मांग की है कि 24 अक्तबूर को कैबिनेट की बैठक में इन पदों को स्वीकृति दी जाए।

The post कला-शारीरिक शिक्षकों के पद जल्द भरे सरकार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa/

Post a Comment