प्रदेश सचिव सुरजीत सिंह सैकड़ों समर्थकों सहित भामसं में शामिल
सोलन – प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हरदीप बावा के स्थान पर बबलू पंडित को इंटक का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत करते ही इंटक में विस्फोट हो गया। इंटक के स्तंभ व प्रदेश सचिव सुरजीत राणा ने सैकड़ों समर्थकों सहित इंटक को अलविदा कहकर भारतीय मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन में शॉल व टोपी पहनाकर भाजपा से जुड़े भारतीय मजदूर संगठन में शामिल होने पर मुबारकबाद दी। सुरजीत सिंह राणा आईपीएच विभाग में कार्यरत हैं तथा अकेले इसी विभाग में जिला सोलन से इंटक के 450 सदस्य हैं। सुरजीत वर्तमान में इंटक जिला अध्यक्ष व प्रदेश सचिव भी थे तथा आईपीएच इंटक मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव भी रहे हैं। बीते करीब 16 वर्ष से वह कांग्रेस व बावा हरदीप सिंह से जुड़े थे। मुख्यमंत्री से मिलने से पूर्व सुरजीत राणा को पहले राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री विपन डोगरा, भामसं के प्रदेश महासचिव मंगत राम नेगी, प्रदेश सचिव नंदलाल शर्मा व प्रदेश सचिव देवीदत्त तनवर से मिलवाया गया। सूत्रों के अनुसार इस सारे खेल की कमान भामसं के प्रदेश सचिव देवीदत्त व उनकी टीम ने संभाली हुई थी। देवी दत्त तनवर आरएसएस से भी जुड़े हुए हैं तथा संगठनिक कार्यों में उनकी बहुत पकड़ है। उन्होंने सुरजीत राणा को भारतीय मजदूर संघ में शामिल करवाकर जहां कर्मचारी राजनीति में परोक्ष रूप से भाजपा की पकड़ मजबूत की है। गौर हो कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का बावा हरदीप सिंह पर पूरा आशीर्वाद रहा है। बावा हरदीप सिंह प्रदेशाध्यक्ष रहने के साथ-साथ कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं। वीरभद्र सिंह के शासनकाल में भी हालांकि हरदीप बावा को इंटक के प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाने के कई बार प्रयास हुए, परंतु न तो वह पद से हटे तथा न ही शिमला में उनका कार्यालय बंद हुआ। अब कुछ समय पहले पीसीसी ने बबलू पंडित को इंटक का प्रदेशाध्यक्ष घोषित करके उन्हें शिमला कांग्रेस भवन में कार्यालय भी प्रदान कर दिया। अब धीरे-धीरे इंटक से बड़े नेता छिटकने लग गए हैं तथा सुरजीत राणा का पलायन इसी सोची-समझी रणनीति का एक हिस्सा माना जा रहा है। चर्चा है कि आने वाले दिनों में इंटक के कई और बड़े नेता भामसं का दामन थाम सकते हैं।
प्रदेश इंटक में नई नियुक्तियां
शिमला – हिमाचल प्रदेश इंटक के प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने प्रदेश इंटक के महासचिव शिव कुमार वर्मा को ऑल हिमाचल आउटसोर्स एवं अनुबंध कर्मचारी महासंघ इंटक का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। नालागढ़ बरुणा से जितेंद्र ठाकुर को प्रदेश इंटक का सहसचिव तथा शिमला से राजीव को सहमीडिया प्रभारी नियुक्त किया है । इसके साथ ही प्रदेश भवन व अन्य निर्माण कामगार संगठन इंटक के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट भगत सिंह वर्मा की संस्तुति पर सोलन जिला से राजेंद्र कुमार, कुल्लू जिला से राम लाल कुल्लवी, लाहुल-स्पीति से रंजीत सिंह को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है । इंटक के वरिष्ठ महामंत्री महिमन चंद्र ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने प्रदेश खेतिहर किसान मज़दूर संगठन इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र बरागटा की संस्तुति पर सोलन जिला के अध्यक्ष पद की कमान राम सिंह को, लाहुल-स्पीति के लोट गांव से संबंध रखने वाले सुरिंद्र कुमार को लाहुल-स्पीति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मंडी जिला के नाचन से संबंध रखने वाले किसान नेता गोविंद राम ठाकुर को मंडी जिला खेतिहर किसान मज़दूर कांग्रेस इंटक के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। हिमाचल प्रदेश आशा वर्कर फेडरेशन जिला कांगड़ा की कमान नीतू को सौंपी गई है, जबकि सोलन जिला अध्यक्ष के रूप में सपना को नियुक्त किया गया है। कर्मचंद चौधरी चक्का दून को प्रदेश फैक्टरी वर्कर्ज फेडरेशन का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
The post टूट गया इंटक परिवार! appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%9f%e0%a5%82%e0%a4%9f-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0/
No comments:
Post a Comment