हिमाचल में डेंगू के 3763 मरीज

स्वास्थ्य मंत्री बोले, बीमारी की रोकथाम को उठाए जा रहे कदम

 शिमला —राज्य में इस साल डेंगू के कुल 3763 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। हालांकि प्रदेश में अभी भी डेंगू की बीमारी का प्रकोप पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। राजधानी शिमला सहित बिलासपुर ऊना में डेंगू के मामले पॉजिटिव आ रहे हैं। डेंगू के प्रकोप को देख अब सरकार भी हरकत में आ गई है। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को जानलेवा बनी इस बीमारी को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यह भी आदेश दिए हैं कि रोजाना अस्पतालों में आने वाले डेंगू के मामलों की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाए। इस संबंध में राज्य के सभी जिलों से रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है। यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कही। बुधवार को वह डेंगू बीमारी के संबंध में अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रहे थे। इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक ने अवगत करवाया कि राज्य में कुल 3763 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं और चार लोगों की मृत्यु इस साल डेंगू से हुई है। सोलन और बिलासपुर जिलों में अधिक मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी की सभी दवाइयां उपलब्ध हैं और समय पर उपचार से रोगी पूरी तरह से ठीक हो जाता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है और उन्होंने आम जन मानस से इसकी अनुपालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विभाग जिला, खंड व पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक तालमेल बनाए हुए है, ताकि किसी भी मामले की शीघ्र रिपोर्टिंग हो और समय पर उपचार हो सके। वेक्टर नियंत्रण, फॉगिंग व स्प्रे के लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को लोगों को जागरूक बनाने के लिए और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।

The post हिमाचल में डेंगू के 3763 मरीज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-3763-%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%9c/

Post a Comment