मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार का फैसला, 19 स्कूलों में साइंस स्ट्रीम शुरू करने का निर्णय
शिमला – प्रदेश मंत्रिमंडल ने हिमाचल के 19 स्कूलों में साइंस स्ट्रीम शुरू करने तथा पीजीटी के 230 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की है। मंत्रिमंडल में पारित फैसले के अनुसार इंग्लिश के 60, राजनीतिक शास्त्र के 50, हिंदी के 60 और इतिहास विषय के 60 पद भरे जाएंगे। पालिसी के तहत 50 पद सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। शेष 50 प्रतिशत पदों की भर्ती बैच वाइज होगी। सोमवार को मंत्रिमंडल ने शिक्षकों की कमी से निपटने के लिए शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबंध आधार पर विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर शिक्षकों के 230 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा मंत्रिमंडल में पारित निर्णय के तहत कांगड़ा जिला की रावमापा पनाहर-बलाह, कोटलू तथा बहीन, शिमला की रावमापा कांगल, ऊना जि़ले की रावमापा पलकवाह तथा बसोली, मंडी की रावमापा मोवीसेरी, मलोह, जरोल, मांहूनाग, किलिंग, कमलाह तथा समौर, हमीरपुर की रावमापा बटरान तथा चौड़ू, सिरमौर की रावमापा पुरूवाला, जामनीवाला, बर्मा पापड़ी, बकरास में विज्ञान संकाय की कक्षाएं आरंभ करने का निर्णय लिया। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने शिमला की रावमापा कांगल, ऊना की रावमापा पंडोगा व पलकवाह, मंडी की रावमापा मोवीसेरी, मोरला, कमलाह, समौर, पांगणा, कांगड़ा की रावमापा बहीन, सिरमौर की रावमापा अजौली व मानपुरा देवरा में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं आरंभ करने को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने इन पाठशालाओं में पीजीटी के आवश्यक पदों को सृजित करने व भरने की भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने सिरमौर, मंडी तथा ऊना के आठ प्राथमिक पाठशालाओं का स्तरोन्नयन कर माध्यमिक पाठशाला तथा दो माध्यमिक पाठशालाओं का उच्च पाठशालाओं में स्तरोन्नयन करने का निर्णय लिया और साथ ही आवश्यक पदों का सृजन कर इन्हें भरने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने मंडी जिला के थट्टा में आवश्यक पदों के सृजन सहित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
The post पीजीटी के 230 पद भरने को मंजूरी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-230-%e0%a4%aa%e0%a4%a6-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%82%e0%a4%b0/
No comments:
Post a Comment